पटना में उप सरपंच की हत्या,थाने के पास ही मारी चार गोली
पटना। पटना में विजयदशमी की रात एक उप सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात इमामगंज थाना के ठीक सटे हुई। उप सरपंच सुभाष पासवान विजयदशमी को दशहरा का मेला घूमने गए थे और उन्होंने शराब का सेवन किया था ।देर रात इमामगंज थाना के सटे ही उन्हें चार गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी ।आज सुबह उनका शव बरामद किया गया ।पुलिस के अनुसार सुभाष पासवान पहले नक्सली संगठन से भी जुड़े हुए थे।

