मुरहू अस्पताल में चल रहे सुंदरीकारण कार्य का उप प्रमुख ने जायजा लिया,दिए निर्देश
खूंटी : मुरहु अस्पताल में चल रहे पुराने अस्पताल भवन के सुंदरीकारण कार्य का मुरहू प्रखण्ड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता को कर काफी नाराज हुए। जिसकी जानकारी उप विकास आयुक्त को भी दी।
ठेकेदार के द्वारा कार्य की शिथिलता और गुणवत्ता से उप प्रमुख नाराज दिखे। उप प्रमुख ने कहा कि विभाग के द्वारा पुराने अस्पताल भवन के सुंदरीकारण के लिए काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। लेकिन संवेदक की लापरवाही से गुणवत्तापूर्ण और समय पर काम नहीं हो पाता है। बताया कि जिला मुख्यालय से कोई भी योजना किसी प्रखण्ड में आता है तो कार्य की इस्टीमेट या सूचना हमारे परखण्ड कार्यलय को नहीं मिलता हैं। जिससे होने वाले कार्य की गुणवत्ता जिले के सहायक अभियंता पर सवाल उठता है। योजना की जानकारी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पादधिकारी कार्यालय और सम्बंधित नव योजना की भूमि का सत्यपन हेतु अंचल से भी पूछ लिया जाय, ताकि कार्य संपादन और गुणवत्ता दोनों ब्लॉक स्तर से भी जाँच की जाय ।
उप प्रमुख ने उपयुक्त से पत्र के माध्यम से आग्रह किया है योजना की जांच और गुणवत्ता बेहतर करने के किये जिले से संचालित योजना की सूचना परखण्ड को दी जाय तब जाकर योजना सही तरीके से होगा।