उप विकास आयुक्त ने रनियां प्रखण्ड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह ने रनियां प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
इस क्रम में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ आदि उपस्थित थे। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत कर्रा प्रखंड क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली। मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है कि नहीं इसकी जांच किया और संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को स्वयं मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान कर्मियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त नाम निर्देशन/ नामांकन की प्रक्रियाओं सहित चुनाव संबंधी तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
रनियां प्रखंड में उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों सहित अन्य सभी कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनावी प्रक्रियाओं, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा के इंतजाम आदि का निरीक्षण किया गया।

