कुपोषण के शिकार बच्चों के उपचार में कोताही हरगिज बर्दाश्त नहीं – उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई।इस दौरान समाज कल्याण के तहत जिले में संचालित विविध योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रमिती बसंती ग्लाडीस बाड़ा को निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका एवं सेविकाओं के रिक्त पदों को भरने की दिशा में यथाशीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने आदि आर्दश ग्राम योजना के तहत जिले में निर्माण किये जा रहे भवनों के निमार्ण स्थलों का दौरा कर निर्माण कार्य की गुणवता का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कुपोषण उपचार केंद्रों में उपलब्ध बेड के अनुरुप भरा रहना चाहिए। कुपोषण के शिकार बच्चों के उपचार में कोताही हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अड़की को सिविल सर्जन, खूंटी से संपर्क कर प्रखंड मुख्यालय में कुपोषण उपचार केंद्र को यथाशीघ्र चालू कराने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रखंडों के प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य शामिल थे।

