अवैध खनन और परिवहन पर सख़्त कार्रवाई करें: उपायुक्त
लातेहार : जिले में अवैध खनन पर रोक थाम को लेकर उपायुक्त गरिमा सिंह गंभीर हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक कर कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण आदि की गहन समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। साथ ही कार्रवाई प्रतिवेदन के समीक्षा के दौरान सभी अंचल अधिकारी को थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर अवैध खन्न, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु किये गये कर्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में 15 दिनों के अंदर जिला खनन कार्यालय, लातेहार को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि माह 26 जून से 20 जुलाई तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के मामलों में 35 वाहनों को जब्त कर 08 प्राथमिकी दर्ज गई है। तथा 7,47,375 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई करवाई की प्रखंड वार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला के सभी वन प्रक्षेत्र, अंचल अन्तर्गत अवैध उत्खनन, प्रेषण के रोकथाम हेतु स्थलीय निरीक्षण / छापामारी में तेजी लाते हुए उसकी संख्या में बढ़ोत्तरी कर सघन कार्रवाई करने तथा छापामारी के क्रम में अवैध संबंधी मामला पाये जाने पर उसमें संलिप्त अवैध खननकर्ताओं /परिवहनकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन स्थल पर बने सुरंग, गड्ढों को डोजरिंग एवं पहुंचपथ पर ट्रैच कटींग का कार्य कराकर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को दिया गया।
*उपायुक्त ने सीसीएल सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की मॉनिटरिंग करने के अलावे अन्य कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया। उपायुक्त द्वारा संबन्धित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, कोल कंपनियों के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।