जिले में अफीम की अवैध खेती को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें: उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में NCORD की बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस बैठक में एनसीकोर्ड से संबंधित सभी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रतिवेदनों के बिंदुओं की समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाय।
उन्होंने प्रखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी व फारेस्ट रेंजर द्वारा आपसी समन्वय के साथ अपने सम्बन्धित क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संबंध में व्यापक जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित किया जाना चाहिए। अफीम की खेती के सम्भावित अवधि अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने, बीज सप्लाई में संलिप्त दोषियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी को लेकर निर्देशित किया।
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं मुखिया के उपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
आगामी 15 दिनों के अंदर सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित कर संबंधित जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। आगे उपायुक्त ने कहा कि सभी ऐसे पंचायतों को भी चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में सभी निर्देश विभिन्न विभागों यथा उत्पाद, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि में उपलब्ध कराते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
वैकल्पिक खेती के तौर पर ड्रैगन फ्रूट, इमली, जेरेनियम, जैक फ्रूट, स्वीटकॉर्न, लेमन ग्रास आदि की उन्नत खेती के लिए लोगों को जागरूक करें, इसे लेकर JSLPS एवं कृषि विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही गई। व्यकल्पिक खेती के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं बाजार उपलब्धता पर भी विशेष कार्य किए जाय, इसे लेकर 15 दिनों के अंदर उचित रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों, रेंजर सहित अंचल अधिकारियों द्वारा जिले में हो रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *