मुख्य मंत्री पशुधन विकास योजना के प्रति किसानों को जागरूक करें- उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के उचित क्रियान्वयन से पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाय। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से बकरी पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन, बत्तक चूजा वितरण की योजना के तहत लोगों को लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों को जागरूक किया जाय।
उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत महत्वपूर्ण योजना है।
हमारा उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, नीतीश कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।