उपायुक्त ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के अलावा पंचायती राज विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की क्रमवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के तहत प्रखण्डवार तरीके से किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों को निश्चित समय पर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत लंबित आवासों के कार्य में गति लाने का निदेश दिया।
आगे उपायुक्त ने कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, छात्रावासों का निर्माण एवं जीर्णाेद्वार, आवासीय विद्यालय, साइकिल वितरण योजना से संबंधित मामले का निष्पादन तय समय अनुसार करने का निदेश सबंधित अधिकारियेां को दिया। साथ ही साइकिल वितरण योजना के तहत शत सुयोग्य योजनाओं को आच्छादित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अतिरिक्त कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने पंचायत सचिवालय क्रियाशील करने एवं प्रज्ञा केंद्र के उचित संचालन को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि सीएमईजीपी में लंबित आवेदनों की स्वीकृति करें।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से सीड एवं फर्टिलाइजर वितरण की जांच करेंगे। इस दौरान बताया गया कि आगामी 15 जून से 29 जून तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है, इसके सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तर पर बैठक की जाय।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड में कराए जाने वाले जनहित कार्यों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। साथ ही राजस्व से संबंधित मामलों को लेकर अंचल अधिकारियों को जल्दी से जल्द कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश दिए।
साथ ही पंचायत स्तरीय दवा दुकान, आयुष्मान कार्ड का निर्माण व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को क्रियान्वित करने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारीयों को निर्देशित किया कि आमजनों से निरंतर सम्पर्क रखते हुए उनकी समस्याओं का निष्पादन करें।