उपायुक्त ने राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि
लातेहार:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त गरिमा सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जीवन भर निश्वार्थ भाव से देश की सेवा की। आगे उन्होने जिलेवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों और उनके आदर्शो को अपने जीवन में स्मरण करते हुए उनके बताये मार्गों व आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा राष्ट्रनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्त पदाधिकारीगण के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

