76वें गणतंत्र दिवस पर कचहरी मैदान में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया

खूंटी: जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में 76 वें गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया। मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित हुआ। जहां उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया।

उससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी अमन कुमार थे। वहीं उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस पर जिले के लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।


उपायुक्त ने कहा भगवान बिरसा मुंडा समेत देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश को अंग्रेजी दास्तां से मुक्त कराने हेतु संघर्ष किया उन सभी को नमन करता हूँ। आजादी के 78 सालों में भारत वर्ष ने कई बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की है और अपना नाम हर क्षेत्र में विश्व पटल पर अंकित किया है। झारखण्ड राज्य एवं खूँटी जिले ने भी देश के विकास यात्रा में अपना सतत् योगदान दिया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जिला हर प्रक्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है।


गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल खूँटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरसा कॉलेज एनसीसी-द्वितीय एवं शस्त्र सीमा बल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
1: उपायुक्त आवास – 08.30 बजे पूर्वाह्न,
2: कचहरी मैदान, खूंटी – 09.00 बजे पूर्वाह्न,
3: समाहरणालय, खूंटी – 10.30 बजे पूर्वाह्न,
4: नगर पंचायत, खूंटी – 10.55 बजे पूर्वाह्न,
5: अनुमंडल कार्यालय, खूंटी – 11.05 बजे पूर्वाह्न,
6: जिला परिषद कार्यालय, खूंटी – 11.30 बजे पूर्वाह्न,
7: पुलिस लाइन, खूंटी – 11.40 बजे पूर्वाह्न,
उक्त कार्यालयों को छोड़कर सभी कार्यालयों में 8.00 बजे प्रातः से पूर्व कार्यालयों में झांड़ोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न किया गया।
परेड में मुख्य रूप से

  1. सीआरपीएफ 94 बटालियन – 1 प्लाटून
  2. जिला पुलिस बल – 2 प्लाटून
  3. सीएमई स्कूल, खूंटी – 1 प्लाटून
  4. बिरसा कॉलेज, खूंटी (छात्र) – 1 प्लाटून
  5. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, खूंटी (गाइड) – 1 प्लाटून
  6. लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी – 1 प्लाटून
  7. लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी (बैंड पार्टी) – 1
  8. डीएवी, खूंटी – 1 प्लाटून
  9. डीएवी (बैंड पार्टी) – 1
  10. एसडीए, खूंटी – 1 प्लाटून
  11. महात्मा एनडी ग्रोवर उच्च विद्यालय, कुंजला – 1 प्लाटून
  12. जीआईएल इमैनुएल उच्च विद्यालय, कदम, खूंटी
    मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही आवासीय विद्यालय, कुंदी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व नेताजी आवासीय विद्यालय द्वारा सामुहिक ड्रिल आकर्षक रूप से प्रस्तुत कर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क विभाग खूंटी की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक विशेष प्रस्तुति दी गई। इसमें अवैध अफीम की खेती रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों, कानूनी कार्रवाई और इसके दुष्प्रभावों को उजागर किया गया। साथ ही, किसानों को वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
जिसके पश्चात उपायुक्त द्वारा उपस्थित लोगों को अवैध अफीम की खेती पूर्ण रूप से रोकने को लेकर शपथ दिलाया गया।
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला के विभिन्न कार्यालयों द्वारा विविध विषयक झांकियां निकाली गयी। इसमें प्रथम पुरस्कार- जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, द्वितीय- परिवहन विभाग, तृतीय पुरस्कार- स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किया गया।

प्रमुख झांकियां और उनके विषय:

  1. शिक्षा विभाग: “Promoting Regular and Assisted Migration for Youth and Skilled Professionals”
    यह झांकी युवाओं और कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करने की पहल को दर्शाती है।
  2. स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं पर केंद्रित झांकी।
  3. जिला ग्रामीण विकास: मनरेगा – “आजीविका का साधन”, अबुआ आवास योजना, जलछाजन – “जल लाए धन – धान्य”
  4. समाज कल्याण विभाग: डायन प्रथा उन्मूलन पर आधारित झांकी।
  5. आत्मा: “Flower Cultivation” के महत्व को दर्शाने वाली झांकी।
  6. नगर पंचायत:”Schemes run by Nagar Panchayat” पर आधारित झांकी।
  7. पर्यावरण: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना को प्रदर्शित करती झांकी।
  8. JSLPS:”गरिमा केंद्र – लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए एक पहल।”
    9.आपूर्ति विभाग:”खाद्यान्न सुरक्षा और भुखमरी मुक्त की राह पर खूँटी।
  9. परिवहन विभाग:”Road Safety and Good Samaritan” पर आधारित झांकी।”
  10. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग:”खूंटी:अफीम मुक्त जिला” अभियान पर आधारित झांकी।
    उपायुक्त द्वारा बिरसा पार्क, खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *