साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं,समाधान का दिया भरोसा
लातेहार:उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी की समस्याओं को सुना एवं आश्वासन दिया कि नियमानुसार उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान आरा ग्राम निवासी लखन शर्मा ने घर में आग लग जाने से हुए नुकसान के लिए मुआवजा राशि की मांग उपायुक्त से की। वहीं मनिका ग्राम निवासी बेबी देवी ने मकान निर्माण कार्य पर विपक्षी के द्वारा जबरन रोक लगाने एवं अर्ध निर्मित मकान को गिराने और मारपीट करने की धमकी दिये जाने के संबंध में आवेदन उपायुक्त को देकर कारवाई करने का अनुरोध किया । ग्राम निन्दिर निवासी सिमंती कुंवर ने उनके खेत के आड़ को अवैध तरीके से जेसीबी मशीन से कटवाने एवं ट्रैक्टर से खेत जोतने के संबंध में आवेदन देते हुए उपायुक्त से क़ानूनी कारवाई करने की मांग की। इस दौरान कई अन्य जमीन विवाद से संबंधित मामले उपायुक्त के समक्ष रखा गया।*
ज्ञात हो की आज के जनता दरबार में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। मुख्य रूप से जमीन विवाद, रोजगार, इत्यादि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये । जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द नियमानुसार निष्पादित करने का निर्देश दिया ।