स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

खूंटी :सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, अस्पतालों में साफ सफाई को प्राथमिकता दिए जाए। उक्त बातें उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान कहीं। आज समाहरणालय खूँटी के सभागार में उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से अस्पतालों में साफ़ सफाई, चिकित्सक एवं नर्स की उपस्थिति, मरीजों का जांच, मशीनों का शतप्रतिशत इस्तेमाल, रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक, एमटीसी बेड की शत प्रतिशत ऑक्यूपेंसी, ओपीडी/आईपीडी का संचालन, एएनसी रजिस्ट्रेशन, सिकल सेल, लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं मरीजों को इसका लाभ समेत अन्य विषयों पर उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वास्थ्य केंद्रों में अनिवार्य रूप से चिकित्सक एवं नर्स उपस्थित रहे, एवं नियमानुसार प्रतिदिन के रोस्टर का निर्धारण किया जाए। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में समस्या ना हो।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के समान्य मामलों को चिकित्सक रेफरल ना करें, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से संभव इलाज को प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही करें। जिससे मरीजों को सदर अस्पताल का चक्कर लगाना न पड़े। सभी चिकित्सक इस बात का विशेष ख्याल रखें।

इस बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी एमओआईसी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *