उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल सिकल सेल यूनिट मातृ शिशु अस्पताल से किया रवाना
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मोबाइल सिकल सेल यूनिट को मातृ शिशु अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष केंद्रीय सहायता निधि मदद से जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया उक्त वैन के द्वारा जिले के विभिन्न क्षैत्रों में जाकर सिकल सेल एनिमीया की जांच कर इलाज किया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में सिकल सेल एनिमीया से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक होने की संभावना है। इस रोग की जानकारी नहीं होने के कारण लोग अस्पतालों में जाकर जांच एवं इलाज नहीं करा पाते हैं। मोबाइल सिकल सेल यूनिट वैन द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों की जांच एवं इलाज किया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन, खूँटी से मातृ शिशु अस्पताल की व्यवस्थओं की जानकार ली और दिशा-निर्देश दिया।