उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा एवं यातायत नियमों की जानकारी को ले जागरूकता रथ को किया रवाना
खूंटी: सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आज जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत में सड़क सुरक्षा एवं यातायत नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ रवाना किया गया। परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला में सड़क 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मानने का निर्देश प्राप्त है। इस दौरान जिला अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उनके द्वारा सभी लोगो से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक आई टी डी ए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

