उपायुक्त ने बरवाडीह में संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया

लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह ने शनिवार को बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत, मंगरा पंचायत, बेतला पंचायत अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, अबुआ आवास योजना के अलावा किसानों द्वारा किए जा रहे आम बागवानी, दीदी बगिया आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। साथ ही किए जा रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।


   उपायुक्त ने बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कर मनरेगा, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में केचकी ग्राम अंतर्गत मनरेगा के तहत लाभुक नीलम देवी का आमबागवानी व दीदी बगिया के कार्यों का औचक निरीक्षण कर उसके देखरेख एवं रख रखाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर उन्होंने महिलाओं को विकास की गति के साथ आत्मविश्वास से बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरवाडीह को लोगों को पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के तहत काम उपलब्ध कराने और सभी लोगों को जॉबकार्ड शत-प्रतिशत निर्गत करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने मंगरा पंचायत के अमडीहा ग्राम के लाभुक टिनम परहिया का बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कूप का निरीक्षण किया। इस दौरान लाभुक से योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए बागबानी एवं सब्जियों आदि की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान उन्होंने मंगरा पंचायत के हेन्देहास ग्राम में  अबुआ आवास निर्माण कार्य एवं पीएम जनमन आवास का निरीक्षण कर लाभुकों से किस्त की राशि के संदर्भ में जानकारी ली, उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण हेतु मिली राशि का आवास निर्माण कार्य में ही उपयोग करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त ने मंगरा पंचायत के हेन्देहास ग्राम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आदिम जनजाति आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन व विद्यालय में बच्चों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय में हो रही पढ़ाई व मिल रहे सुविधाओ के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में क्लास रूम, लाइब्रेरी, रसोईघर का अवलोकन कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली को संतोषजनक पाया। साथ ही इसे और बेहतर करने के निर्देश भी दिए।

*इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरवाडीह श्रीमती रेशमा मिंज, अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *