उपायुक्त व पुलिस अधिक्षक ने किया शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण
हजारीबाग : दुर्गापूजा त्यौहार को लेकर पूरा शहर सजधज कर तैयार है। जगह जगह पर पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखी जा सकती है। दो वर्ष के बाद स्तिथियां सामान्य हो चली है। फिर भी कुछ सामान्य दिशा निर्देश सरकार व जिला प्रशासन से विभिन्न पूजा समितियों को दिए गए है। इसी उद्देश्य को लेकर आज उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने मुख्यतः पंडालों में सीसीटीवी,अग्निशमन यंत्र,महिला/पुरुष के अलग-अलग मार्ग,बिजली की व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं पूजा समितियों के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसी के बाबत दोनो अधिकारीयों ने आज दर्जनों पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। मूर्ति विसर्जन के दौरान जो रूट तय की गई है उसका अवश्य पालन करें ताकि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा अपने पंडाल ने डीसी व एसपी के भ्रमण पर उत्साहित नज़र आए तथा सभी समितियों के सदस्यों ने प्रसाद व माता की चुनरी ओढ़ाकर दोनो को सम्मानित किया।
पूजा पंडालो के भ्रमण के दौरान कोर्रा,देवांगना,लाखे, गांधी मैदान मटवारी,बड़ा बाज़ार पूजा महा समिति आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान सदर सीओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, डीएसपी व तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

