जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दिए कई निर्देश
खूंटी: आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज नगर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने की।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित ईद कमिटी, सरहुल कमिटी एवं रामनवमी कमिटी, शांति समिति के सभी सदस्यों, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों से त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। आमजनों से विशेष अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखते हए आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता के साथ त्योहार मनाए।
त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी समुदायों से सहयोग की अपील की गई। सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक या भड़काऊ संदेश से बचने और इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देने की सलाह दी गई। जुलूस एवं सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सुरक्षा बलों एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की भी जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करें। त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को बख्सा नही जाएगा, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो यह जिला प्रशासन मुख्य उद्देश्य है। त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई आवश्यक मूलभूत तैयारियां भी की गई है। इनमें मुख्य रूप से पेयजल की व्यवस्था, जनरेटर, लाइट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सुविधा, शराब पर पूर्ण पाबंदी, नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत तार मरम्मती, आवश्यकता अनुसार मंच, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, ड्रोन के माध्यम स पैनी नजर रखने समेत अन्य व्यवस्था की गई है।
बैठक में ईद कमिटी, सरहुल कमिटी एवं रामनवमी कमिटी के सुझावों को भी सुना गया। सभी कमिटी द्वारा अपने अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने सभी समुदाय को आपस में मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी जिला प्रशासन के अंग के रूप में त्यौहारों में सक्रिय रहे, और किसी भी घटना की सूचना अविलंब प्रशासन को दें। साथ हीं विभिन्न अखाड़ों के रामनवमी समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव को भी पूरी सक्रियता से अपने अपने जुलूस का प्रतिनिधित्व करने को कहा गया। जुलूस में डीजे पर कोई भी विवादित या अश्लील गाने न बजाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे विवाद उत्पन्न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से तैयारियां पूर्ण है। आपकी सहायता हेतु आवश्यकता अनुसार पुलिस के जवान जगह-जगह पर तैनात रहेंगे। रामनवमी के लाइसेंस रिन्यू को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी अखाड़े/समिति को यदि लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन करना है तो वह समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाइसेंस रिन्यू करने के लिए अनुमण्डल पुलिस कार्यालय में आवेदन करें। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही, उन्होंने पुलिस के अलावा वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करने एवं वोलेंटियर्स को अनिवार्य रूप से आईडी कार्ड लगाए रखने की बात कही। साथ हीं जिलावासियों को त्योहार के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण में सहयोग करने को कहा। रामनवमी एवं मंगला जुलूस में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व से निर्धारित सड़क मार्ग पर ही शोभा यात्रा निकाला जाए। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी, ड्रोन एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। त्योहार के दौरान गड़बड़ी करने वाले असमाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दौरान किसी भी घटना की सूचना या सहायता हेतु टॉल फ्री नंबर 112 पर सम्पर्क कर सकते है।
प्रशासन की ओर से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिलेवासियों से आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी त्योहार की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। वहीं बैठक में मौजूद ईद कमिटी, सरहुल कमिटी एवं रामनवमी कमिटी, शांति समिति के सदस्यों, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों ने भी पूर्ण रूप से जिला प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूँटी एवं तोरपा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

