गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया पलटवार,पूछे पांच सवाल
पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, अमित शाह ने अपने बयान में कहीं पर भी प्रदेश में नौकरी बांटे जाने का जिक्र नहीं किया, उन्होंने कहा जहां नौकरियां बंट रही हैं, वहां जंगलराज नहीं बल्कि मंगलराज है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अमित शाह से पांच अहम सवाल पूछे हैं।
तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री के द्वारा बिहार की जाति गणना रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि अगर बिहार के जातीय सर्वे के आंकड़े गलत हैं तो केंद्र सरकार पूरे देश और सभी राज्यों में जातीय गणना कराकर अपने आंकड़े जारी क्यों नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में भाजपा जातिगत गणना क्यों नहीं कराती।

