उप प्रमुख ने ग्रामीणों के साथ बनाया बोरी बांध
खूंटी: मुरहू प्रखण्ड के सोमवार बाजार ग्राम सभा क्षेत्र में सेवा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बोरी बांध का कार्यक्रम चलाया गया। मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ बोरी बांध निर्माण किया।मौके पर उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि छोटे-छोटे बोरी बांध के निर्माण से जलस्तर में वृद्धि होती है। इसके साथ ही आसपास के खेतों की मिट्टी में नमीपन रहता है। सबसे खास बात है कि जल संचय होने से हमारे गांव के जो मवेशी हैं उनको पीने के लिए पानी मिल जाता है। छोटे-छोटे खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी उपलब्ध हो जाता है। ऐसी छोटी-छोटी परियोजना से जनशक्ति से जल शक्ति के कार्यक्रम के लिए हम एक अच्छा प्रयास कर सकते हैं। उप प्रमुख ने कहा कि सरकार को ऐसे छोटे छोटे बचत से पानी को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
वहीं मुखिया ज्योति दोदराय ने कहा कि इस तरह के बोरी बांध से मवेशियों को पीने के लिए पानी मिल जाता है। गर्मी के दिनों में यह एक अच्छा पहल है। जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता ने कहा कि बोरी बांध कृषकों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है। कई जगहों में बनाया गया बांध खेतो की फसलों और सब्जियों को अच्छी फसल देने में मुख्य भूमिका अदा करती है ।

