उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने लक्ष्मी नारायण मैदान में किया झंडोत्तोलन,दी शुभकामनाएं
मुरहू: गणतंत्र दिवस पर उपप्रमुख अरुण कुमार साबू ने प्रखंड के लक्ष्मी नारायण मैदान में तिरंगा फहराया।जहां सैकड़ों की संख्या में स्कूल के बच्चे और ग्रामवासी की उपस्थित थी। आज के कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी निरहू सुलेमान मुंदरी ने संबोधन करते हुए आए हुए लोगों का स्वागत किया।

मुरहू उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा 26 जनवरी हम देशवासियों के लिए गरबा का दिन है। इस दिन को हम गणतंत्र के रूप में मनाते हैं। क्योंकि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। जिसे हमारे संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने रचा था। उप प्रमुख ने लोगों को मंच से साझा किया कि आप यदि कहीं किसी केस मुकदमा में या थाना पुलिस में जाते हैं और कहते हैं कि मैं इस धर्म के आधार पर यह शिकायत करने आया हूं। कहते हैं मैं इस जाति के आधार पर यह शिकायत करने आए हुए आप कृपया मेरी शिकायत को नोट करें ।थाना प्रभारी या कोर्ट कचहरी के जज के द्वारा आपकी बातों को नहीं सुना जाता है। लेकिन जैसे ही आप बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखे गए कानून की किताब को संविधान की किताब को उसमें अंकित धाराओं के साथ आप यदि थाना अथवा कोर्ट को बताते हैं कि मैं इस धारा के तहत अपनी बातों को रखना आया हूं आप मेरा शिकायत को दर्ज करें तो इस संविधान की किताब के आधार पर आपकी बातों को अभिलंब नोट कर लिया जाता है इसी प्रकार अरुण साबू ने बताया की गणतंत्र दिवस एक सामान्य का दिवस भी है गणतंत्र दिवस संकल्प का दिवस है आज हम सभी संकल्प लेते हुए अपने देश के लिए समृद्धि ,संप्रभुता संवैधानिक, उन्नति, नव राष्ट्र निर्माण ,सामाजिक समानता , आदि के साथ संकल्प लेने का दिवस है
। उप प्रमुख अरुण साबुन ने कहा देश में आने वाले दिन एक नई जागृति एक नई संवेदना लेकर आ रही है क्योंकि आज हमारा राष्ट्र महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है जहां समानता का अधिकार लोगों को दिया जा रहा है देश की महिलाएं सशक्त हो गई हैं आज हमारे प्रखंड में महिलाओं की संख्या आज के कार्यक्रम में लगभग 75% की है हर कार्यक्रम में महिलाओं का योगदान रहा है अरुण साबू ने बताया कि देश इतने बड़े महामारी कोरोना से निजात पा लिया है आज इस कोरोना के वैक्सीन को आत्मनिर्भर भारत में बनाया गया है आत्मनिर्भरता का यह सबसे बड़ा परिचय है कि उसे वैक्सीन को बनाने वाली पूरी टीम में 75% महिलाओं का योगदान रहा है वैक्सीन बनाने में सारी कर्मठ कार्यकर्ता सारी कर्मठCIMRकी सदस्य महिलाएं ही थी इसलिए आज हमारा देश 19 पद महिलाओं की उत्थान महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है इन्हीं बातों के साथ उप प्रमुख ने अपने संबोधन को भारत के जय घोष के साथ लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की।

