वेतन भुगतान में हो रही देर को लेकर सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष मजदूरों के किया प्रदर्शन
गिद्दी।अरगड्डा क्षेत्र के सिरका परियोजना के दर्जनों मजदूरों ने वेतन मिलने में हो रही देर सहित और कई समस्याओं को लेकर परियोजना कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारी मजदूरों ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन के सैफ जैसी प्रणाली के द्वारा वेतन भुगतान में देर हो रही है. उन्होंने कहा कि जबसे उक्त नियम को लागू किया किया गया है। तभी से मजदूरों के समक्ष कई समस्याऐं उतपन्न हो गयीं हैं। इस प्रणाली से समय पर मजदूरों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। संडे, छुट्टी का बिल वेतन में जोड़ना छोड़ दिए जाते हैं। जबकि बैंक पेमेंट में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टाईम पर लोन नहीं कट पाता है। जिससे फाइन लगता है और बैंक सिविल खराब होता जा रहा है। जिससे लोगों को घर परिवार चलाने में संकट का सामना करना पड रहा है। सभी मजदूरों ने मांग किया कि प्रबंधन से वेतन भुगतान विसंगति को जल्द से जल्द दूर कर राहत देने की मांग की है। वहीं मजदूरों की समस्याओं से अवगत होने के बाद सिरका पीओ ने आश्वासन दिया कि मजदूरों की वेतन संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। मौके पर सुखदेव महतो, कृष्णा महतो, शिवशंकर कुमार, राम टहल मुन्डा समेत दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।