डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने और प्लस टू स्कूलों में सीट बढ़ाने की मांग

खूंटी: खूंटी जिला सहित पूरे झारखंड के डिग्री कॉलेजों में प्लस टू की पढ़ाई बंद करने और प्लस टू स्कूलों में लिमिटेड सीट करने से गरीब आदिवासी बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूर्व झाविमो जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा है कि
खूंटी जिला सहित राज्य के अन्य जिलों में वर्तमान समय में प्लस टू की पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही है। छात्र एवं अभिभावक दोनों परेशान हैं और भ्रमित हैं।सभी डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई इस सत्र में बंद कर दिया गया है। जिससे पढ़ने वाले छात्राओं के सामने प्लस टू में नामांकन की बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। अधिकतम छात्राएं जैक बोर्ड के द्वारा ही उत्तीर्ण हुए हैं और स्थानीय विद्यालय में प्लस टू पढ़ाई तथा सभी जगह में नहीं होती है। साथ ही सभी प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों की भी भारी कमी है और संसाधन का भी अभाव है।
झारखंड राज्य की सभी विश्वविद्यालय द्वारा यूजीसी के अंतर्गत नेक का हवाला देकर इंटर की पढ़ाई को बंद कर दिया गया है। प्लस टू विद्यालय झारखंड में कम है। सरकारी स्कूलों में प्लस टू में नामांकन नहीं होने से अभिभावकों को आर्थिक बोझ भी पड़ेगा। क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक है और सीट भी लिमिटेड है। झारखंड राज्य में छात्र- छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्लस टू स्थानों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही इसमें सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। सभी डिग्री कॉलेज में पूर्व की तरह इंटर की पढ़ाई सुनिश्चित करने संबंधी आदेश सभी विश्वविद्यालय के कुलपति जैक बोर्ड को भी निर्देशित करने करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *