निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज को सड़क से जोड़ने की मांग
रामगढ़, भाजपा मीडिया प्रभारी रामगढ़ सुरेंद्र कुमार शर्मा ने विभाग को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें बताया गया है कि
बिजुलिया रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज निर्माण हो रहा है। नए ओवर ब्रिज से विकास नगर, रानी बाग, जाराटोला, सिर कंडेर आदि क्षेत्र जाने वाली सड़क को सीधा जोड़ने की मांग है। इसे लेकर एनएच 33 के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन से मांग किया गया है। जनहित के लिए क्षेत्र की सड़कों को व्रिज से जोड़ दिया जाए। बताया गया है कि अगर सड़कों ओवरब्रिज से सीधा नहीं जोड़ा जाता है, तब विकासनगर, जारा टोला, रानी बाग, सिरकनडेर आदि जगहों की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लंबी दूरी चलकर ओवरब्रिज पर चढ़ना पड़ेगा। क्योंकि नया ओवरब्रिज बनने के बाद चालू होने पर पुराना ओवर ब्रिज बंद करने की घोषणा पहले ही की गई है। इसके लिए ज्ञापन जिला प्रशासन एवं एनएच 33 के पदाधिकारियों को भी सौंपा जाएगा ।

