डीलर संघ का चुनाव रद्द करने की मांग
चितरपुर प्रखंड डीलर संघ का चुनाव पिछले दिनों संपन्न हुआ। जिसका कुछ डीलरों ने विरोध किया है। इस बाबत विरोध कर रहे डीलरों ने इसकी शिकायत प्रदेश कमिटी को किया है। विरोध कर रहे डीलरों का कहना है कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार चितरपुर प्रखंड कमिटी के गठन पर्यवेक्षक की मौजूदगी में किया जाना था। लेकिन डीलरों की अनुपस्थिति में चुनाव करा लिया गया। और घर घर जाकर हस्ताक्षर कराया गया। जिससे कई डीलर नाराज हैं। जिस कारण वे लोग इस चुनाव को रद्द कर फिर से चुनाव कराने की मांग किया है। पत्र में मोइन अंसारी, कंचन प्रसाद वर्मा, सुधीर नायक, ललिया देवी,मो नुरुल्लाह, मो साजिद, सहित ओहदार, कौलेश्वर महतो, अनिता देवी, नरेश भगत, मुकुंद चौधरी सहित कई डीलरों के हस्ताक्षर है।

