खूंटी शहरी जलापूर्ति योजना का काम तेजी से करवाने की जिला प्रशासन से मांग 
खूंटी :प्रचंड गर्मी में सबसे अधिक बिजली और पानी की समस्या जिले में होती है. शहरी क्षेत्र में तो टेंकरों से पानी की सप्लाई हो रही है. सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर में नल से जल भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा है. वहीं जिले के समाजसेवी सह झारखण्ड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने जिला प्रशासन से लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्त्ति के लिए पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से कहा है कि खूंटी शहरी जलापूर्ति योजना जो विश्व बैंक संपोषित योजना के तहत 25 जनवरी 2019 को शिलान्यास किया गया था. इसमें 121 किलोमीटर पाइप लाइन तीन मीनार,तजना,इंटोकाबेल का शुद्धीकरण, एक नया पानी टंकी का निर्माण जमुआ गांव फिल्ट्रेशन प्लांट था 48 तक करीब 9000 घरों में जलापूर्ति करने की योजना थी. लेकिन आज तक 2021 के बदले 2024 तक भी पूरा होगी, ऐसा नहीं लगता है. उपायुक्त से जानना चाहते हैं कि आयुक्त का कार्यकाल खूंटी में अपने शुरुआती दौर से ही शहरी जलापूर्ति योजना निरिक्षण कर निर्देश कर जारी करते तो अभी तक जलापूर्ति योजना पूर्ण हो जाता. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इस योजना में अभी सिर्फ 50 प्रतिशत ही कार्य हुए हैं. प्रचंड गर्मी पड़ रही है. जिला प्रशासन कुछ इलाके में टैंकरों से जलापूर्ति करवा कर किसी विशेष नेता को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना और हर घर नल से पानी की योजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.

