उर्स लाइन कॉन्भेंट स्कूल के पास ट्रैफिक पुलिस तैनाती की मांग
खूंटी: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर के उर्स लाइन कॉन्भेंट स्कूल के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाय। इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से लिखा है कि सुबह विद्यालय के प्रारम्भ होने एवं छुट्टी के समय छोटे-छोटे बच्चियों एवं अभिभावकों को काफी दिक्कत होती है। सड़क पार करने में काफी भीड़ हो जाती है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों और छोटी गाड़ी तथा बाईक वालों का कभी ब्रेक लगता नहीं है। सड़क पार करने के क्रम में छोटे-छोटे बच्चियों एवं अभिभावक को काफी परेशानी होती है।
कभी-कभी तो बच्चे एवं अभिभावक बीच सड़क में आते हैं तो दोनों तरफ से गाड़ियों का आना-जाना और परिचालन शुरु हो जाता है। ऐसे स्थिति में कभी भी बड़ी र्दुघटनायें हो सकती है।
बच्चियाँ जब रोड पार करती हैं, गाड़ी वाला एक मिनट भी रुकना नहीं चाहता है। सभी को जल्दी रहती है। छोटी गाड़ी हो या बड़ी गाड़ी हो या बाईक हो सभी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये कटिंग करके इधर-उधर से निकलने का आतुर होते हैं।
श्रीमान से आग्रह है कि उर्सुलाईन कोन्वेन्ट खूँटी के स्कूली समय क्लास चलने एवं स्कूल के छुट्टी के समय कम से कम दो-चार पुलिस कर्मी के जवान का प्रतिनियुक्त किया जाता तो कम से कम बड़ी एवं छोटी गाड़ी को छुट्टी के समय रोक कर स्कूली बच्चों को सड़क के इस पार से उस पार कराने में सहुलियत होती तथा बाईक वालों को भी गाड़ी में ब्रेक लग सकती है एवं अभिभावक गण भी अपने बच्चों को स्कूल पहुँचाने एवं छुट्टी के समय ले जाने के लिए जो आते हैं तो उनको भी कतारबद्ध रहने के लिए विवष होना पड़ता एवं यातायात नियमों को पालन कराने में कोई परेशानी नहीं होती। इस अवसर पर मो यासीन,अविनाश कुमार, बिनु महतो और हरेंद्र कर मौजूद थे।