पीएमश्री विद्यालय में सामग्री के क्रय और आपूर्ति में नियम की अनदेखी का आरोप,जांच की मांग

पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने राज्य परियोजना निदेशक और सचिव को लिखा पत्र

खूंटी: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपूर्वा पाल चौधरी पर वित्तीय घोटाला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने शिक्षा सचिव और राज्य परियोजना निदेशक को पत्र प्रेषित कर जांच की मांग की है।
श्री मिश्रा ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि खूंटी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बगैर एनडीए प्रकाशित कर अपने चहेते लोगों को कार्य आवंटित किया गया है। निविदा की प्रक्रिया भी नहीं शुरू हुई है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के नाम से 10 लाख रुपए का बंदरबांट कर दिया गया है। इसमें बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।
मार्च के अंतिम सप्ताह में वित्तीय वर्ष की अंतिम समय में बगैर निविदा के करीब 70 -80लाख रुपए खूंटी जिला को आवंटित किया गया। सभी का बंदरबांट अपने चहेते लोगों से मिलकर कर दिया जाएगा। सभी खर्च का जाली वाउचर पेश कर सभी 80 लाख रुपए का बंदरबांट किया गया। बगैर विभागीय के आदेश के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
यही नहीं विद्यालय स्तर पर जो कार्य होना चाहिए वह सब कार्य बगैर निविदा के शिक्षा जिला पदाधिकारी खूंटी के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाना चाहिए।
वहीं इस खबर के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह प्रोग्राम पदाधिकारी अपूर्वा पाल चौधरी का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *