शिक्षा मंत्री बैधनाथ राम से मिले मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल
रांची झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम जी से उनके आवास पर आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को झारखंड मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति के राज स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना मुस्तफा कासमी की अध्यक्षता में मिला। और मंत्री जी को पुष्पगुछ देकर मंत्री बनने की बधाई दी। साथ ही मंत्री जी को मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति द्वारा मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें लिखा है कि झारखंड राज्य में प्रस्विकृति प्राप्त 46 मदरसा एवं 36 संस्कृत विद्यालय को बिहार के तर्ज पर वेतन मद में अनुदान देने की मांग की गई। बिहार राज्य संस्कृत विद्यालय पर प्रस्विकृति नियमावली 1976 एवं मदरसा प्रस्विकृति नियमावली 1980 के नियमावली में प्रावधान है कि प्रस्विकृति के बाद संस्थान में कार्यरत कर्मियों को राज्य सरकार वेतन मद में अनुदान देगी। मौलाना मुस्तफा कासमी ने कहा के मंत्री महोदय ने हमारी मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिए। और कहा के जल्द हम इस पर काम करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मौलाना मुस्तफा कासमी, अब्दुल वहाब, मनु कुमार पांडे, भागीरथ प्रसाद राम, हाफिज साजीदुल्लाह, गुंजन कुमार, फहीम अख्तर, सिराजुद्दीन, शब्बीर हुसैन, समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।