राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्टमंडल ने की शिष्टाचार भेंट
रांची:अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन से भेंट कर होली की शुभकामना दी और आशा व्यक्त की कि महामहिम के कुशल मार्गदर्शन में प्राकृतिक संसाधनों से सुसंपन्न झारखण्ड प्रगति के नये आयाम स्थापित करने में सफल होगा। महामहिम को सम्मेलन की गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।
महामहिम ने सम्मेलन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। शिष्टमंडल में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया के साथ पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार केडिया,निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल,वर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल एवं डॉ ओम प्रकाश प्रणव शामिल थे।
उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

