जदयू के मीट-चावल भोज में शराब की बात बोल फंसे सम्राट चौधरी, मानहानि का केस दर्ज
मुंगेर : जदयू के मीट-चावल भोज में शराब परोसने की बात बोलकर बुरे फंस गए हैं भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी।मुंगेर जिले के जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने उनपर मुंगेर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने 14 मई को महागठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मान में मीट-चावल का भोज किया था। इसे लेकर सम्राट चौधरी ने कथित रूप से कहा था कि कार्यकर्ता सम्मान भोज में शराब पार्टी हुई है। इस पर जदयू जिलाध्यक्ष ने पहले सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भेजा था। इसके बाद अब उनके उपर मानहानि का परिवाद सीजेएम कोर्ट में दायर कर दिया है।
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी ने मीट-चावल भोज को लेकर जदयू पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोग राजनीतिक लाभ के लिए मीट-चावल खिला रहे हैं और शराब परोस रहे हैं। पलटवार में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तो सम्राट चौधरी की तुलना छुटभैया नेता से कर दी थी। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ेगा।साथ ही जदयू नेता ने माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी कहा कि अपने प्रदेश अध्यक्ष को समझाएं कि राजनीति में मर्यादा नाम की भी चीज होती है।

