खूंटी जेल में बंद 50कैदियों को जमानत पर छोड़ने का फैसला
खूंटी: खूंटी मंडल कारा में 50विचाराधीन कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया गया है। जेल में वर्तमान समय में 600 कैदी हैं।
बुधवार को डालसा अध्यक्ष सह जिला एवम सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
अंडर ट्राइल प्रिजनर रिव्यू कमेटी की बैठक में चर्चा हुई है।जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं। सात साल तक की सजा में कैदियों को जमानत पर रिहा करने का निर्णय लिया गया है।
डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि अंडर ट्रायल प्रिजनर व्यू कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। की जेल में बंद विचाराधीन वैसे कैदी जो सात साल की सजा काट चुके हैं। वैसे कैदियों को जल्द से जल्द जमानत पर छोड़ जायेगा।
यूटीआरसी की बैठक में डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार, कारा अधिक्षक निशा कार्केट्टा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

