6अप्रैल को रामनवमी सेवा शिविर आयोजन करने का निर्णय
रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में समिति के मुख्य संरक्षक आशु झा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। आज के बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6अप्रैल को दिन रविवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ रामनवमीं के शुभ अवसर पर “रामनवमी सेवा शिविर” का आयोजन बाबा विद्यापति स्मारक समिति, के द्वारा कचहरी चौक में शिविर लगाया जाएगा। शोभा यात्रा में राम भक्तों के लिए कच्चा चना, गुड़ शरबत और शीतल पेय जल की व्यवस्था समिति के द्वारा निःशुल्क व्यवस्था किया जाएगा। बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक आशु झा, ज्ञानदेव झा, मृत्युंजय झा, पूर्णेन्दु ठाकुर राजेश झा, उदित नारायण ठाकुर, वैद्य मनोज झा, भावेश मिश्रा, हेमन्त झा, अजय झा, गौरी शंकर ख़ां, पवन झा, अनूप झा, राम सेवक महतो, गोविन्द झा, श्याम चौबे, रमेश भारती,बॉबी शर्मा, विष्णु सिंघानिया, समिति के कानूनी सलाहकार श्रीमती छवि झा, बिन्दु झा, सोनी झा, आदि ने भाग लेकर बैठक को सफल बनाया।

