विकास परिषद की बैठक में प्रखंड स्तरीय सरहुल महोत्सव मानने का निर्णय
दुलमी। दुकमी बाजार में गुरुवार को आदिवासी विकास परिषद की बैठक की गई ।जिसकी अध्यक्षता बासुदेव कुमार व संचालन हीरालाल मुंडा ने किया ।बैठक में सर्व सम्मति से दुलमी सराना स्थल में आगामी पांच अप्रैल को प्रखंडस्तरीय सरहुल महोत्सव मानने का निर्णय लिया गया ।साथ ही प्रत्येक पंचायत से आदिवासी नृत्य टीम को काला प्रदर्शन को लेकर आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया ।साथ ही समिति का गठन किया गया ।जिसमें अध्यक्ष बासुदेव कुमार ,उपाध्यक्ष निर्मल मुंडा,जयनाथ करमाली,सचिव हीरालाल मुंडा,सह सचिव कृष्णा करमाली,संजय मूंड़ा,कोषाध्यक्ष राजेश मुंडा,सह कोषाध्यक्ष मनोज मुंडा,बसंत करमाली,संगठन सचिव कैलाश मुंडा विनोद करमाली,चुनीलाल करमाली,मनोज करमाली,भजू करमाली,सुनील मुंडा,गुलाच मुंडा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।मौके पर कई लोग शामिल थे ।

