पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को खूंटी बंद रखने का फैसला

खूंटी:पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश गुस्से में है। हर जगह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।हिंदू संगठनों ने बैठक बुलाई और कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक के बाद शहर में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा समेत विभिन्न हिंदु संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। करीब एक किलोमीटर लंबे इस मशाल जुलूस में लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा था। ‘जेहादी मुसलमान मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘गुरुवार को खूंटी बंद रहेगा’ जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

मशाल जुलूस खूंटी क्लब से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए भगत सिंह चौक तक पहुंचा। वहां से जुलूस मिश्राटोली स्थित दुर्गा मंदिर तक गया और अंत में पुनः खूंटी क्लब पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की थी।

पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस दौरान कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया आतंकी हमला कायरता की पराकाष्ठा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार इस हमले का उचित और कठोर जवाब देगी।

जुलूस में विनोद जायसवाल, मुकेश जायसवाल, प्रियांक भगत, रूपेश जायसवाल, ज्योति सिंह, अरिंदम दास, विश्वजीत देवघरिया, राजेश जायसवाल, संजय भगत, विपिन भगत, राजेश गुप्ता, अंकू सोमानी, दीपक सिंह समेत शहर के कई गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *