जनजातीय आवासीय विद्यालय कुंदी ,मुरहू, खूंटी में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
खूंटी: नालसा एवं झालसा के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर मंगलवार को संविधान दिवस सप्ताह के अंतर्गत जनजातीय आवासीय विद्यालय कुंदी ,मुरहू खूंटी , मे वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन का आयोजन किया गया,
में एक संवैधानिक मूल्यों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
आयोजन में उपस्थित डालसा सचिव श्री मनोरंजन कुमार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया -की हमें संवैधानिक मूल्यों को हमेशा याद रखना चाहिए और उन सभी महापुरुषों को जिसने देश आजाद कराने में अपनी भूमिका का निर्वाह किया एवं जिसने हमे विश्व का एक अनोखा संविधान दिया ,हमें उनके आदर्शों को याद रखना चाहिए ।यह भी बताया कि अभी संविधानिक सप्ताह चल रहा है और हम सब भारतवासी संविधान दिवस मना रहे हैं ,26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था हमसब ने इसे स्वीकार की थी। संविधान दिवस वर्ष 2015 से मनाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री मिलन कुमार दास , स्कूल की वार्डन एवं , पारा लीगल वालंटियर सुश्री शांतिनाग चंदन कुमार एवं अन्य पीएलवी आदि उपस्थित थे।

