बीएसएफ जवान को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने जवान पर थाने में दर्ज करायी एफआईआर
पलामूः फेसबुक के माध्यम से एक बीएसएफ जवान को विवाहित महिला के साथ प्यार हो गया था. बाद में जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो पति ने विरोध किया। जिसके बाद जवान ने पति को कुछ फोटो भेज दिया। पूरे मामले में तब नया मोड़ आया, जब महिला ने बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। यह पूरा मामला पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर का है. आरोपी बीएसएफ जवान के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद आरोपी जवान को थाना से ही जमानत पर छोड़ा गया है।फेसबुक के माध्यम से दोनों की पहचान हुई थी। आरोपी जवान भारत – पाकिस्तान सीमा पर तैनात है। जबकि महिला पलामू के बिश्रामपुर के इलाके की रहने वाली है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान में जुट गई है। दरसल, महिला ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। वहीं बीएसएफ जवान भी पलामू के बिश्रामपुर के इलाके का रहने वाला है। बीएसएफ यू जवान और महिला स्वजातीय हैं। कुछ दिनों पहले महिला की दोस्ती बीएसएफ जवान के साथ हुई थी।