पलामू में युवक का शव बरामद
पलामू में सोमवार की सुबह 19 वर्ष के युवक का शव सड़क किनारे खेत मे पड़ा मिला। युवक की पहचान नावाजयपुर थानाक्षेत्र के खजूरी गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र चितरंजन सिंह के रूप में हुई। चितरंजन रविवार की रात रामनवमी के मौके पर सदर थानाक्षेत्र के सुआ कौड़िया में होने वाले चैता दुगोला कार्यक्रम देखने जाने की बात कह कर घर से अपने मोटरसाइकिल पर अकेला ही निकला था। सोमवार की सुबह उसका शव पाटन-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के हिसरा-पथरा मोड़ के पास ग्रामीणों ने देखा।सड़क किनारे गेंहू की खेत मे पड़ा था। इसकी जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया

