अनिगड़ा के सिंजूसेरेंग जंगल से एक युवक का शव
खूंटी: जिले के अनिगड़ा स्थित चांडीडीह गांव के सिंजूसेरेंग जंगल से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार आनंद कुमार, लोबिन बगान मोहल्ले में पिछले 15 सालों से रह रहे थे और वह मूल रूप से राँची जिले के ओरमांझी स्थित बारीडीह गांव का निवासी थे, खूँटी थाने में लापता की शिकायत दर्ज कराई। जिसके तहत पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस बीच शनिवार सुबह पुलिस को चांडीडीह गांव से सटे सिंजूसेरेंग जंगल में एक शव की सूचना मिली। एफएसएल की टीम भी मौके पर थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है।

