डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
खूँटी: समाहरणालय सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से संबंधित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा करते हुए जिले में अब तक प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली गई। जीएम, जिला उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि कुल 178 आवेदनों में से 44 को स्वीकृति दी गई एवं 13 आवेदनों का भुगतान किया गया। जिसपर उप विकास आयुक्त ने लंबित मामलों की समीक्षा कर मार्च 2025 तक स्वीकृत आवेदनों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं प्रोत्साहन राशि, मार्केटिंग सपोर्ट एवं प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए स्टेज-2 सत्यापन की प्रगति पर चर्चा हुई। जीएम जिला उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि कुल 685 ऑनलाइन आवेदनों में से 522 सत्यापित किए गए। सत्यापित लाभार्थियों को जल्द से जल्द स्टेज-3 प्रशिक्षण एवं सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिए गए। योजना के प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय कारीगरों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु रणनीति तैयार करने को लेकर भी निर्देशित किया गया।
बैठक में जीएम जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

