क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को डीडीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
खूंटी: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अतर्गत स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय, गनगीरा में किया गया।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नितीश कुमार दने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने बताया गया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच इस सम्बंध में व्यापक जागरूकता जरूरी है। साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि उनके माध्यम से ग्राम स्तर पर भी लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाय।
मौके पर CHO, घाघरा के द्वारा बच्चों को NTCP और COTPA के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया गया कि तंबाकू का सेवन गैर संचारी रोगों से जुड़े जोखिम का प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तंबाकू के सेवन करने पर मरते हैं। लगभग 90% मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन करने वाली व्यक्तियों में होते हैं। अभिघात, हार्ट-अटैक, फेफड़े के रोग, दृष्टिविहीनता एवं कुछ अन्य गंभीर रोग तंबाकू के सेवन के कारण होते हैं।