डीडीसी ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक
खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-II के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध जिले की प्रगति का अनुश्रवण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 5 स्टार श्रेणी में गाँवों को ODF Plus घोषित करने के लिए माहवार लक्ष्यों का निर्धारण एवं प्रगति का अनुश्रवण किया गया। व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबर गैस प्लांट, भस्मक यंत्र, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, पृथक्करण शेड, कचरा संग्रह वाहन, सोख्ता गड्ढा एवं कम्पोस्ट पीट जैसी संरचनाओं की समय-समय पर कार्यक्षमता का आकलन करने पर जोर दिया गया।
15वें वित्त आयोग, पंचायती राज एवं मनरेगा के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित संरचनाओं का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में भस्मक यंत्र की स्थापना के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि के उपयोग पर चर्चा की गई। प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, ग्राम पंचायत स्तर पर पृथक्करण शेड और कचरा संग्रह वाहनों के संचालन एवं रखरखाव में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और गाँवों को ODF Plus घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।