राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर डीडीसी ने की समीक्षा बैठक
खूंटी: उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग, खूंटी की बैठक हुई। इसमें जिला में 20 अप्रैल, को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रखंडो के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया जाएगा। इस दिन छूट गए बच्चों हेतु मॉप-अप दिवस दिनांक 25 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा।
मौके पर सविल सर्जन, खूंटी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत जिले में 1-19 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 71 हजार 388 बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, इण्टर कॉलेजों एवं तकनीकी संस्थानों में 6-19 साल के सभी नामांकित बच्चों को शिक्षकों के द्वारा दवाई खिलाई जायेगी। वहीं सभी ग्रामीण तथा शहरी आंगनवाड़ी केंद्र पर 1-5 साल के सभी पंजीकृत बच्चों और 1-19 साल के गैर-पंजीकृत, स्कूल ना जाने वाले बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दवाई खिलाई जाएगी। गैर-पंजीकृत, स्कूल ना जाने वाले बच्चों को सहिया द्वारा नजदीकी आंगनवाड़ी पर कृमि नियंत्रण के लिए लाया जाएगा।
सिविल सर्जन ने बताया कि जो बच्चे, किशोर एवं किशोरियां बीमार हैं या कोई अन्य दवाई ले रहे हैं, उन्हें एल्बेंडाजॉल दवाई नहीं खिलाई जाएगी। ठीक होने के पश्चात् उन्हें एल्बेंडाजॉल दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे और किशोर एवं किशोरी एल्बेंडाजॉल की गोली अच्छी तरह चबा कर खाये.
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवाई नहीं खिलाई जा सकेगी, उन्हें मॉप-अप दिवस 25 अप्रैल 2023 को दवाई खिलाई जाएगी।
बैठक में एसीएमओ, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य शामिल हुए।