डीडीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना
खूंटी: डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना” से आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विशेष जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया।
उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह जागरूकता रथ खूँटी जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डायन प्रथा जैसी अमानवीय प्रथाओं के खिलाफ जागरूक करेगा। जिससे समाज में डायन प्रथा जैसे मामलों को जड़ से समाप्त किया जा सके। साथ ही, “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना” के अंतर्गत किशोरियों को शिक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए दिए जाने वाले 40 हज़ार रुपए तक की आर्थिक लाभ की भी जानकारी आमजनों को देगा। जिससे योग्य लाभुक जागरूक होकर योजना का लाभ ले सके।