श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रखना होगा ख्याल : डीसी

खूंटी: बाबा आम्रेशर धाम में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को जिले के उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को डीसी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस 24 घंटे सक्रिय रहेगी। मौके पर धाम परिसर का भ्रमण कर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुदृढ़ कर लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एव सुरक्षा के लिए आम्रेश्वर घाम परिसर में कंट्रोल रुम की व्यवस्था की जाएगी। धाम परिसर में पुलिस पिकेट बनाया जाएगा। साथ ही दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आम्रेश्वर घाम परिसर में खोया-पाया सेंटर स्थापित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ 24 घंटे क्रियाशील बनाया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारी को बनई नदी से लेकर अंगराबाड़ी परिसर के आसपास निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं समुचित लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों को बनई नदी से लेकर मंदिर तक रोड के दोनों ओर झाड़ियों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देशित किया उक्त पथ पर बन गयेे गड्ढ़े को भरवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आस-पास की साफ-सफाई, डस्टबीन, पेयजल की सुविधा, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेला में लोगों की गतिविधियों की निगरानी पूर्व में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
वहीं एसपी अमन कुमार ने सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा करते हुए कहा कि मेले के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति सहित पदाधिकारियों को पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना होगा एवं मेले में लोगों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मेला में ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित सभी लोगों को आपसी समन्व्य के साथ अपने दायित्वों एवं कार्यों का निष्पादन करना होगा। उन्होंने कहा कि आमजनों की सुविधा के मद्देनजर सभी तरह की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, परियोजना निर्देशक, आईटीडीए संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अनीकेत सचान, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जीतेंद्र सिंह मुंडा सहित जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, मुरहू एवं खंूटी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रमेश मांझी, महामंत्री मनोज कुमार, श्रीपाल जैन, महेन्द्र, सत्यजीत कुंडू, विष्णुनंद तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *