डीसी ने मुरहू प्रखण्ड का किया दौरा, कस्तूरबा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के सम्बंध में दी जानकारी
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शनिवार को मुरहू प्रखण्ड का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों की सुविधा के मद्देनजर सुचारु रूप से कार्य करें।
इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए जिनपर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही चिकित्सकों द्वारा उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की भी कोताही बरतने वाले के विरुद्ध तत्काल कारवाई की जाएगी।
उन्होंने उपलब्ध दवाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली। उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी आमजनों को मौसमी बीमारियों की जानकारी दें।
उपायुक्त ने केंद्र में साफ – सफाई को लेकर भी निर्देश दिए एवं उचित प्रबंधन हेतु संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) को एक हफ्ते के अंदर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां कुपोषित बच्चों की उचित देख – भाल को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से मिलकर उन्हें पाठ्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की।
उन्होंने प्रेरित करने के क्रम में कहा कि वो भी निश्चय करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें। उन्होंने विद्यालय में मूलभूत आवश्यकताओं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कक्षाएं, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही बनाए जा रहे खेल मैदान का कार्य जल्द से जल्द संचालित कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। जिले में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा खूंटी के ट्रांसफार्मर वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि तीर्व गति से गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य पूर्ण किया जाय। साथ ही उन्होंने जारी कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने एवं इसके उचित पर्यवेक्षण के भी निर्देश दिए।

