भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जटिलताओं और तकनीकी पहलू के बारीकियों की डीसी-एसएसपी ने दी जानकारी
रांची: मोरहाबादी स्थित जनजातीय शोध संस्थान में जिला प्रसाशन की ओर से राजस्व से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रांची जिला के सभी थाना प्रभारी/आरक्षी निरीक्षक/उप आरक्षी निरीक्षक तथा अन्य को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जटिलताओं और तकनीकी पहलू के बारीकियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि जमीन से संबंधित किसी तरह के विवाद को लेकर लोग थाना पहुंचते हैं, मामले के निष्पादन को लेकर संबंधित पदाधिकारी लोगों को समझाकर आवश्यक व उचित प्रक्रिया की जानकारी दे सकें, इस उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में पुलिस पदाधिकारियों ने भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों में अपने अनुभव भी साझा किये, इस तरह के आयोजन से फ्रेशनेस के साथ डिलीवरी मेकैनिज्म भी शार्प होता है।
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जमीन से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए पुलिस पदाधिकारियों को उचित जानकारी दी गई ताकि आम लोगों को सहूलियत हो सके।

