डीसी-एसएसपी ने मंडार प्रखंड कार्यालय में की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मंडार प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक किया। इसमें सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी,सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी से बिंदुवार चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी सेक्टर पदाधिकारी सेएएमएफ से संबंधित जानकारी लिया और ससमय इसे पूरा करने का निर्देश दिया। सभी हैंडपंप को चुनाव से पहले ठीक करने, पानी के सोर्स के बारें जानकारी रखने, पोलिंग पार्टी के लिए पूरी आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। ताकि बूथों में पोलिंग पार्टी को कोई समस्या ना हो।
उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मांडर प्रखण्ड अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों के भ्रमण करने एवं सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।
मतदान केन्द्र में बनाये गये सहयोगियों से सहयोग प्राप्त करें एवं प्रखण्ड स्तरीय बनाये गये बाग में सम्मिलित समूहों का बैठक कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्कूल में बच्चों के द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से चिट्टी लिखकर अपने परिवार के लोगो को मतदान करने हेतु जागरूक कराने का निर्देश , प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मांडर को आदेश दिया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् सभी स्कुलों में कार्यक्रम आयोजित कराए। प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र में मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराते हुए उन्हें जागरूक कराए ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकें।
वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे वैसे व्यक्ति जो मतदान में बाधा डाले वैसे व्यक्ति को चिन्हित करते हुये धारा 107 लगाए लाईसेंसी हथीयार को जमा करने का निर्देश दिया गया एवं होटल, ढाबा, दूकान इत्यादि में छापा मार कर दारु को जप्त करने एवं उनके उपर एफ.आई.आर. दर्ज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आर्दश आचार संहिता का अनुपालन नही करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश थाना प्रभारियों को दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा द्वारा सभी सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी से कहा की आपातकालीन स्थिति के लिए हैलीपैड़ का स्थान GR के साथ सुनिश्चित रखें ताकि पोलिंग पार्टी की तबियत ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से चिकित्सा सहायता दिलाया जा सकें एवं किसी अन्य हालत में भी इसकी आवश्यकता हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *