डीसी-एसपी ने किया बालूमाथ प्रखंड के पूजा पंडालों का निरीक्षण
लातेहार:टीदुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त हिमांशु मोहन व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन द्वारा बालूमाथ प्रखंड का दौरा किया गया l
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया l उपायुक्त ने किसी भी विपरीत परिस्थिति में पंडाल समितियों को जिला नियंत्रण कक्ष एवं थानों से अविलम्ब संपर्क करने का निर्देश दिया।*
*निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से कहा कि वे सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा दिया गये दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये हर्षोल्लास के साथ पूजा का आयोजन करें l शांतिपूर्ण दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी सहित पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया l*
आपात स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल किया गया…
इसके पश्चात बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिले के पुलिस बल द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने दंगे के दौरान आमजन का रेस्क्यू करने, किसी भी प्रकार के उपद्रव, झड़प आदि आपात स्थिति से निपटने के लिए लाठीचार्ज, रायफल, टीयर स्मोक गैस का उपयोग, पानी की बौछार करने, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता तक मदद पहुंचाने, उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने आदि का पूर्वाभ्यास किया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो0 परवेज, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ श्री सोमा उरांव, अंचल अधिकारी श्री अफताब आलम, बालूमाथ थाना पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।