मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें: डीसी
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने सोमवार को समाहरणालय, ब्लॉक ‘ए’ के कार्यालय कक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप सेल के साथ बैठक आयोजित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वृहद रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया । जिसमें अधिक से अधिका संख्या में मतदाताओं को शामिल करने के लिए एवं विभिन्न बैंक/ PSU/ सरकारी संस्थान/ गैर सरकारी संस्थानों में VAF गठित कर स्वीप गतिविधियां/ मतदाता जागरूकता चलाने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को कहा की मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्हें जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े आयोजन करें ताकि वे इन सबके माध्यम से अपना मतदान के महत्व को समझेंगे। कुछ नया करें ताकि मतदाता बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों से प्रेरित हो कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे।