विभिन्न कोषांग के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा बैठक,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही।*
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। 
समीक्षा बैठक में ईवीएम डिस्पैच सेन्टर, ईवीएम की कमिशिनिंग गुणवत्तापूर्ण, वाहनों की उपलब्धता, मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट/मैप, ईवीएम की सुरक्षा एवं तैयारी, कम्युनिकेशन प्लान, मूवमेंट प्लान, ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस, बूथों पर पेयजल एवं शौचालय निर्माण की अद्यतन कार्य प्रगति,मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
कार्मिक कोषांग की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि डाटाबेस में किसी प्रकार की गलती न हो यह सुनिश्चित कर लें।  आगे उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग  के तहत कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, अद्यतन डाटा इन्ट्री की स्थिति, पीडब्यूडी मतदान केन्द्र हेतु दिव्यांग मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता युथ मतदान केन्द्र हेतु युवा मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, पर्दानशी मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने ASD लिस्ट को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ के साथ बैठक करने और इससे संबंधित ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण कैलेन्डर, अब तक निष्पादित प्रशिक्षणों की विवरणी (कोटिवार/तिथिवार), शेष प्रशिक्षणों की विवरणी से अवगत हुई। उपायुक्त ने निदेशित करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव से पूर्व सभी का प्रशिक्षण का कार्य ससमय करा लिया जाय।
समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया गया कि AMF के तहत बूथों पर पानी कनेक्शन एवं शौचालय निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की मतदान केंद्रों पर प्रकाश , पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही सभी पदाधिकारी को ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा बैठक में उन्होंने स्वीप कोषांग, एमसीएमसी कोषांग की गतिविधि की जानकारी लेते हुए इस कोषांग को सुचारू रूप से संचालन कर जिले में संचालित न्यूज चैनलों, अखबार में छपी खबरों और अन्य विज्ञापनों पर विशेष नजर रखने का कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार कौशल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी ,नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *